मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मौजूदगी में देहरादून के मेयर सौरभ थपरियाल ने ली शपथ




Listen to this article


न्यूज127
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में नगर निगम प्रांगण, देहरादून में नगर निगम देहरादून के नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल एवं सभी पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नगर निगम प्रांगण में पौधारोपण कर स्वच्छ और सुंदर देहरादून का संदेश दिया।
देहरादून नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल को कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने शपथ दिलवाई एवं सभी निर्वाचित पार्षदों को सौरभ थपलियाल ने शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, विधायक खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, विनोद चमोली, बृजभूषण गैरोला, दुर्गेश्वर लाल, विनय रोहेला, विश्वास डाबर, आयुक्त नगर निगम श्रीमती नमामि बंसल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।