DAV पब्लिक स्कूल देहरादून में लगे शिविर में दानवीर मुकुल शर्मा ने 99वीं बार किया रक्तदान




Listen to this article

न्यूज 127.
डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कालोनी देहरादून में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर श्री महंत इंद्रेश चिकित्सालय के सहयोग से सम्पन्न हुआ। रक्तदान शिविर में पिछले 21 वर्षों से समाजसेवी कार्यों से जुड़े व सरकार द्वारा अनेक पुरस्कारों से सम्मानित डॉक्टर मुकुल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं आज 99 वीं बार अपना रक्तदान किया। इस शिविर के दौरान कुल 109 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

dav

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज को रक्तदान के महत्त्व से जागरूक करना और ज़रूरतमंद मरीजों के लिए रक्त एकत्र करना था। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। यह न केवल दूसरों की ज़िंदगी बचाने का माध्यम है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है। इस पुनीत कार्य में विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

dav

शिविर की शुरुआत प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया जी के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने रक्तदान को ‘जीवनदान’ बताया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी की ज़िंदगी बचा सकता है और यह सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है। हम सभी को इस प्रकार के कार्यों में आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

dav

इसके पश्चात विद्यालय में विशेष रूप से एक जागरूकता सत्र भी रखा गया जिसमें महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के द्वारा सभी रक्तदाताओं को रक्तदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए यह बताया गया कि स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करने से कोई हानि नहीं होती, बल्कि इससे शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। साथ ही, रक्त की कमी से जूझ रहे थैलेसीमिया, कैंसर व दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को समय पर जीवनदान मिल सकता है। सभी रक्त दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

dav

रक्तदान के इस अवसर पर विद्यालय में रक्तदान पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने ‘बहादुर बनें रक्तदान करें’, ‘रक्तदान को बनाए अभियान, रक्तदान करके बचाए जान’ जैसे स्लोगन लिखकर रक्तदान के प्रति अपने भावों को व्यक्त किया। प्रभावशाली स्लोगन लेखन के लिए अभिभावक दीप्ति रस्तोगी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

dav

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 11 ‘अ’ के विद्यार्थी शिवांश जोशी ने प्रथम, कक्षा 11 ‘ब’ के छात्र मयंक बोहरा ने द्वितीय व कक्षा 11 ‘अ’ के छात्र अंशिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिविर के दौरान रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और ताजगी देने के लिए जूस व फल वितरित किए गए। अंत में प्रधानाचार्या द्वारा इस सफल आयोजन के लिए महंत इंद्रेश हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया गया।