न्यूज 127.
डीएवी फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल बबराला, संभल में छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह एवं अलंकरण समारोह का शानदार आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार कपिल, डीएवी यूपी जोन ‘बी’ के क्षेत्रीय अधिकारी एवं विद्यालय प्राचार्य आनंद स्वरूप सारस्वत, भाषा विशेषज्ञ पूनम, रश्मि बलोनी आदि अतिथियों का स्वागत करके किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय के सभी छात्र परिषद् पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई एवं अलंकरण, अंगवस्त्रादि से सज्जित किया गया।

हेड ब्वाय अर्पित श्रीवास्तव 12वीं, हेड हेड गर्ल अंशिका श्रीवास्तव 12वीं वॉइस हेड बॉय यश यादव 11वीं, वॉइस हेड गर्ल सोही विश्वास 11वीं, कल्चरल कैप्टन अनुराग, राजनंदिनी, स्पोर्ट्स कैप्टन अमृत अग्रवाल, कनिष्का किशोर, हेल्थ एंड वेलनेस कैप्टन शुभांष पाठक, विदुषी यादव समेत चारों सदनों (दयानंद सदन, गांधी सदन, टैगोर सदन एवं विवेकानंद) के पदाधिकारियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप सारस्वत ने शपथ दिलाते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए डीएवी की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप ने कहा कि पद मिलने का अर्थ जिम्मेदारी है और जिम्मेदारी सीखने का मौका देती है और हमें आशा है कि आप सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। आप सभी विद्यालय को सुचारु रूप से संचालित करने में अपना पूरा सहयोग देते हुए अन्य सभी छात्रों के लिए अध्ययन और अनुशासन में आदर्श प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त सदनों के सदनाध्यक्ष समेत अन्य सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
