न्यूज127
रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मी की गर्दन पर ब्लेड से जानलेवा वार करने वाले आरोपी को जीआरपी ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जीआरपी प्रभारी अनुज सिंह के मुताबिक 21 मई 2025 में थाना जीआरपी हरिद्वार पर एक पीड़ित ने सूचना दी कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर उनके पिता जी सफाई कर्मी है। उनके साथ दो लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट एवं ब्लेड से वार कर जानलेवा हमला किया गया है। जिसके आधार पर थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु0अ0सं0- 36/25 अंतर्गत धारा -109,115(2)BNS
बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण व हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जीआरपी के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के निकट पर्यवेक्षण एवं दिशा-निर्देशन मे थाना स्तर पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे टीम गठित करते हुए उक्त घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। गठित टीम के द्वारा प्रभावी सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दोनों हमलावरों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार शुदा अभि0गण–
- नन्हे उर्फ वीरेंद्र पुत्र रामबीर सिंह निवासी बहपुर थाना शहद नंगली जिला अमरोहा यू0पी0 उम्र-28वर्ष
- सचिन पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम अहलेमपुर मोहकम थाना रेहड़ जिला बिजनौर उम्र- 21वर्ष
पुलिस टीम
1.उ0नि0 अनुज सिंह थानाध्यक्ष
थाना जीआरपी हरिद्वार
2.अ0उ0नि0 दिगंबर प्रसाद थाना जीआरपी हरिद्वार
3.हे0का0 पृथ्वी नेगी, थाना जीआरपी हरिद्वार
4.हे0का0 रवीन्द्र गिरी, थाना जीआरपी हरिद्वार