पिथौरागढ़: विगत दिवस अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत दो अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम हे0 का0 देश दीपक, का0 श्रवण कुमार, का0 रवि कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए ग्राम झरकोठेरा, गंगोलीहाट में स्थित एक मुर्की फार्म की आड़ में शराब तस्करी करने वाले व्यक्ति ईश्वरी सिंह भण्डारी पुत्र स्व0 बहादुर सिंह निवासी झरकोठेरा, थाना गंगोलीहाट पिथौरागढ़ को कुल 19 बोतल शराब/ बीयर के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम हे0 का0 गोविन्द वर्मा, का0 सुरेन्द्र रौतेला, रिक्रूट का0 रविन्द्र कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए ग्राम पधेड़ा में राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 हरक सिंह निवासी ग्राम पधेड़ा थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।