न्यूज 127.
लक्सर क्षेत्र से दोपहिया चोरी होने के सिलसिले पर ब्रेक लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस ने फरार चल रहे वाहन चोर अबरार को गिरफ्तार किया है। अबरार के साथी मेहताब को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो दुपहिया वाहन भी बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक 24.08.2024 को टीकमपुर लक्सर के हाल निवासी गगन सिंह पुत्र प्रमोद सिंह द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ दिनांक 21.08.2024 को ग्राम टिक्कमपुर लक्सर से शिकायतकर्ता की मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में थाने पर ई-एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी थी।
प्रकरण में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चोरी वाहन बरामद करने के लिए गठित पुलिस टीम ने स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी एवं इलैक्ट्रॉनिक एविडेंस जुटाकर दिनांक 25.8.2024 को मेहताब नाम के आरोपी को चोरी दोपहिया वाहन UP11CC 6805 के साथ दबोचा था। आरोपित से पूछताछ के दौरान प्रकाश में आया थी कि अबरार नामक युवक भी वाहन चोरी की घटनाओं में सम्मिलित थी।
वाछिंत की धरपकड़ में जुटी टीम ने संभावित स्थानों पर लागातार छापेमारी करते हुए दिनांक 28.08.2024 को दौराने चैकिंग वांछित अबरार को एक नाजायज चाकू के पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर पकड़े गए आरोपित की निशांदेही पर ग्राम टिकमपुर से चोरी की गयी मो0सा0 UP11CC 6805 की 02 नम्बर प्लेट व थाना पथरी क्षेत्र से चोरी किए गए दोपहिया वाहन के साथ-साथ कुल 02 दोपहिया वाहन बरामद किए। आरोपी को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।