नींद से जागा पुलिस महकमा, शराब तस्करों की आफत, नौ दबोचेे




नवीन चौहान, हरिद्वार। जहरीली शराब पीने से सैंकड़ों जिंदगियों के मौत के आगोश में सो जाने के बाद नींद से जागेे पुलिस प्रशासन ने अवैध मादक पदार्थों के कोराबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मौतों के बाद हो रही फजीहत से बचने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी मारी अभियान चलाया हुआ है। इसी के चलतेएसएसपी जन्मेयजय खण्डूरी के निर्देश पर अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ, व अवैध सट्टा करने व कराने वालों की शिंकजा पुलिस ने चैकिंग के दौरान शनिवार की रात्रि को अलग-अलग जगह से आरोपी गन को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अलग-अलग आरोपियों के पास से पुलिस ने 82 पव्वे व सट्टा लगाते हुए लोगों के पा से 7520 रुपए बरामद किए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी
दिनेश पुत्र स्व. धर्मपाल उम्र 25 साल निवासी राजीव नगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, बिल्लू पुत्र शतकु उम्र 30 वर्ष निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को अवैध शराब व विष्णु दीवान पुत्र राजेश धीमान उम्र 18 वर्ष निवासी भैरव मंदिर धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, इमरान पुत्र शहीद उम्र 26 वर्ष निवासी ईदगाह रोड भदोही कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, समीर समीर पुत्र नसीर निवासी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, आजाद पुत्र मुख्तियार उम्र 18 वर्ष निवासी राम रहीम कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, हन्नी पुत्र परवीन उम्र 25 वर्ष निवासी पांडे वाली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, सोनू चौहान पुत्र हरेंद्र चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम धरौली थाना भाजपा जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल मकान नंबर 900 विष्णु कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार व भूपेंद्र उर्फ सोनू फोकस पुत्र फूलचंद उम्र 45 वर्ष मोहल्ला माल्या कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को सट्टे के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम
मनोज मैनवाल कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर, विकास भारद्वाज वरिष्ठ उप निरीक्षक, विकास रावत उपनिरीक्षक, सत्येंद्र नेगी उप निरीक्षक, कांस्टेबल सत्येंद्र यादव, चंद्रभान, वीरेंद्र चौहान, जितेंद्र तोमर, कपिल यादव व हुकम सिंह शामिल थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *