न्यूज 127.
हरिद्वार जिला कारागार से दो बंदियों के भागने की जानकारी सामने आयी है। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है। फरार कैदी पंकज निवासी रुड़की का कहना है वाला है और वह हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। जबकि दूसरा बंदी राजकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, राजकुमार विचाराधीन कैदी है।
पुलिस दोनों की तलाश कर रही है बताया जा रहा है की जेल में रामलीला चल रही है और कुछ निर्माण भी कराया जा रहा था, जिसके लिए एक सीढ़ी वहां लगी थी। बताया जा रहा है कि दोनों कैदी इसी सीढ़ी से चढ़कर फरार हो गए।
हरिद्वार जेल से दो बंदी फरार, मचा हड़कंप


