हरिद्वार। चयन प्रक्रिया में बालिकाओं की संख्या कम देखकर भाजपा नेता और समाजसेवी विशाल गर्ग ने अभिभावकों को जागरूक करने की बात कही। डा.विशाल गर्ग ने जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग से भेंटवार्ता कर खेल प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा की।
रोशनाबाद स्टेडियम में चल रही खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया के दौरान बालिकाओं की संख्या काफी कम होने से खिलाड़ियों को अब प्रोत्साहित करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए जाने की बात डॉ. विशाल गर्ग ने कही।
डा.विशाल गर्ग ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति सहित कई योजनाएं चला रहे हैं। लेकिन अभिभावकों का रूझान खेलों के प्रति कम होने के कारण चयन प्रक्रिया में बालिकाओं की संख्या काफी कम है।
उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी से खिलाड़ियों की बढ़ोतरी पर चर्चा की। विशाल गर्ग ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में वृहद स्तर से खेलों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभिभावकों को जागरूक करने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खेलों से बालिकाएं शारीरिक औेर मानसिक रूप से मजबूत होंगी। आज के परिवेश में फैल रही विसंगतियों को देखते हुए बालिकाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होना अत्यन्त जरूरी है।
उन्होंने चर्चा के दौरान यह भी कहा कि अभिभावकों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए। जिससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा नौकरियों में खिलाड़ियों को बेहतर अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं। जिससे खिलाड़ी नौकरियां प्राप्त आसानी से कर लेते हैं।