DAV: विज्ञान रूपी यज्ञ की समिधा से सबने जाना सोलर सैल का ज्ञान




Listen to this article

न्यूज 127.
डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल देहरादून डिफेंस कॉलोनी में बड़े ही उत्साह पूर्ण रूप से ‘समिधा’ अंतरविद्यालयी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने बनाए हुए प्रोजेक्टों का प्रेजेंटेशन देकर बताया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट सामने रखे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वल्लन के साथ की गई।

इन गतिविधियों का मुख्य विषय रहा ‘सोलर सैल आज और कल’। इसी थीम को आधार बनाकर कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रतियोगिताओं को क्रियान्वित कराया गया। जिसमें मॉडल व पोस्टर बनाना, पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन व नुक्कड़ नाटक प्रमुख रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर अनीता रावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में डी.ए.वी. कॉलेज में प्राध्यापक पद पर कार्यरत डॉक्टर गुंजन पुरोहित उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर गुंजन पुरोहित, डॉक्टर ओ.पी. नौटियाल व जी.आर. गंगवार उपस्थित रहें।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की विश्व की सबसे बड़ी शक्ति और हमारी पहचान का आधार ज्ञान है। इसलिए आप सभी को अपने जीवन को ज्ञान रूपी प्रकाश से प्रकाशित करना चाहिए। इसी ज्ञान की ज्योति से आप अपने जीवन लक्ष्य को पहचाने और उसकी प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल देहरादून ने आपको सुअवसर प्रदान किया है। इन अवसरों का लाभ उठाते हुए जीवन में आगे बढ़े।

इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक बुद्धि व तर्क़ शक्ति का विकास करने के साथ-साथ ऐसे कौशलों का विकास करना है जिससे छात्र वस्तुओं, तथ्यों, घटनाओं, नियमों और सिद्धांतों का विश्लेषण कर एक सटीक निर्णय पर पहुंँच सकें।

इस कार्यक्रम में जहांँ अनेक ज्ञानवर्धक मॉडल देखने को मिले वहीं प्रतिभागियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सोलर ऊर्जा के प्रयोग से होने वाले लाभ व भविष्य में होने वाली हानियों को गिनवाया।

सिर्फ इतना ही नहीं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन’ सभी के आकर्षण का केंद्र बनीं। इन गतिविधियों में आने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान नवाचार और मानव उन्नति के लिए एक आवश्यक कुंजी है। इस प्रकार की गतिविधियों से छात्रों में वैज्ञानिक जांच में आत्मविश्वास, क्षमता का निर्माण और विज्ञान में आश्चर्य, उत्साह और रुचि की भावना को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को एक एक पौधा भेंट किया गया।

प्रोग्राम में शामिल बच्चों की प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *