DPS समेत 44 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी




Listen to this article

न्यूज 127.
सोमवार सुबह रा
जधानी दिल्ली के करीब 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी भरा मैसेज ईमेल से मिला। जिन स्कूलों को धमकी दी गई है उनमें डीपीएस आरकेपुरम और पश्चिम विहार का जीडी गोयनका स्कूल भी शामिल है।

धमकी भरा ईमेल मिलने की सूचना के बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेज दिया है। कई स्कूल बंद हो गए हैं। बम की धमकी के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी गई है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसमें डीपीएस आरकेपुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूल शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि मेल में लिखा है कि मैंने इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।