नवीन चौहान.
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा अवैध गांजा/स्मैक, अवैध शराब, जुआ सटटा आदि की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर गौरव पुत्र धूम सिंह निवासी ग्राम दातियाना थाना रामपुर तिराह जिला मु0नगर उ0प्र0 हाल पता रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार, दीपेश पुत्र जयचन्द निवासी बैराखडा थाना स्योहारा जिला बिजनौर हाल पता रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार, गौरव पुत्र करणवीर निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार, विजय पुत्र रामजीत निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाजड़ी करना व सट्टा उपकरण सहित अलग अलग 1670/- रुपये व 2220/-रू0 के साथ रावली महदूद व रोशनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
इन सभी के विरूद्ध थाना सिडकुल पर मु0अ0स0-584 / 2022 व मु0अ0सं0 585/22 धारा 13 जुआ अधिनियम के अभियोग पंजिकृत किये गये।
पुलिस टीम
1 उ0नि0 देवेन्द्र चौहान थाना सिडकुल
2- कानि0 489 हरीश राणा थाना सिडकुल
3- कानि0 271 प्रदीप थाना सिडकुल
4- कानि0 1026 संदीप थाना सिडकुल





