हरिद्वार के इन होटलों में चल रहा था सेक्स का धंधा, आठ गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। हरिद्वार जनपद का कलियर थाना क्षेत्र जिस्मफरोशी की मंडी बनता जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले युवक-युवतियां कलियर में डेरा जमा रहे हैं। विगत कुछ माह के अंदर पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक सेक्स रैकेट के मामलों का खुलासा किया है। एक बार फिर कलियर पुलिस ने सेक्स राकेट में संलिप्त चार युवक व चार युवतियों को रंगेहाथों पकड़ा है। सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्जकर लिया गया है। IMG-20171129-WA0130
कलियर पुलिस ने एक बार फिर चार लड़कियों को चार युवकों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए होटल व गेस्ट हाऊस से पकड़ा है। जिसमें से दो युवतियां आसाम, एक गुजरात तथा एक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली बताई गई है। मंगलवार की रात्रि कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा को होटल आलीशान व साबरी गेस्ट हाऊस में देह व्यापार की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उन्होंने मामले की जानकारी एसएसपी कृष्ण कुमार वीके तथा एण्टी ह्यूमन सेल को दी। जिसके बाद पुलिस की दो टीमें बनाईं गईं। पुलिस टीम ने होटल व गेस्ट हाऊस पर छापा मारकर चार लड़कियों व चार युवकों को हरिसत में ले लिया। सभी आपत्तिजनक हालत में पुलिस को मिले। होटल सात साबरी से पकड़े गए युवक मोहम्मद फैजल पुत्र मुज्ज्फ्फर निवासी देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, दिलशद पुत्र तसब्बुर निवासी ग्राम बसेली थाना गजरौला, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश, रेजिना बीबी पत्नी शुकर अली ग्राम जामरी थाना खोको जिला कामरो, गुवाहाटी आसाम, हामिदा खातून पत्नी जाकिर हुसैन ग्राम कोलकासी थाना बोरपेटा आसाम तथा होटल आलीशान से मुस्तफा पुत्र राशिद निवासी मोहम्मदपुर थाना कलियर, मुशर्रफ पुत्र रियाजुल ग्राम घोडेवाला थाना बहादराबाद, पूनम पत्नी हेत सिंह ग्राम भलौलिया जिला माजदा पश्चिमी बंगाल, शबनम पत्नी सलीम निवासी हबीबशाह जिला सूरत, गुजरात को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। सभी के पास से सेक्स में प्रयुक्त होने वाली आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा, उप निरीक्षक कुंवर राम, कांस्टेबल राकेश कुमार, दीपेन्द्र, अजीत, पूनम और मनीषा शामिल थे।