न्यूज 127.
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में शनिवार एक तीन मंजिला इमारत ढहने से भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के बीच यह हादसा हुआ। यहां शहबाज गांव में एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई।
शुरूआती खबरों के बीच कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गईं है। लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि तीन मंजिला इमारत सुबह करीब 5 बजे ढही। राहत-बचाव कार्य के दौरान दो लोगों को निकाल लिया गया है। दो और लोग फंसे हैं। मौके पर पहुंची टीमें बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं।