न्यूज 127.
आबकारी इंस्पेक्टर आलोक श्रीवास्तव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड़ नोट भी हाथ लगा है। घटना उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर की है। बताया जा रहा है कि आबकारी इंस्पेक्टर की पत्नी बांदा में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र की है। आबकारी इंस्पेक्टर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के मुताबिक पुलिस को एक सुसाइड नोट भी हाथ लगा है। आलोक अपने परिवार के साथ बांदा सिविल लाइन में सरकारी कालोनी में रहते थे। इनके एक बेटा और एक बेटी हैं। दोनों सीतापुर में पढ़ते हैं।