चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन देने पर कनखल थाने पर मुकदमा दर्ज




न्यूज 127.
चारधाम यात्रा के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन देने वाले आरोपी के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने पर फर्जी रजिस्ट्रेशन देने वालों में हड़कंप मचा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक पुष्कर थिटे पुत्र रामकृष्ण थिटे निवासी लाथूर जिला लाथूर महाराष्ट्र द्वारा तहरीर दी कि दिनांक 20.05.24 को वादी के द्वारा स्वंय का व अपने 8 साथियों के लिए xplore raahein नामक टूर एण्ड ट्रैवल से व्हाटस अप द्वारा उक्त ट्रेवलर्स के कथित स्वामी सुमित से यात्रा पैकेज लिया जिसमे उनके लिये 02 गाडियां, ठहरने के लिए होटल व यात्रा रजिस्ट्रेशन शामिल है जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये थी जिसमे से 96 हजार रुपये भुगतान किये गये थे व शेष 36 हजार रुपये यात्रा के दौरान दिये जाने थे।

दिनांक 22.05.24 को वादी व उसके साथी दो गाडियो से बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार पंहुचे जहां पर पुलिस बैरियर पर चारा धाम यात्रा के वाहनो को सघन चौकिंग के दौरान वादी व उसके साथियों के यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर को चैक किया गया तो उसमे यात्रा की तिथि 21.05.2024 से 26.05.2024 थी परन्तु पुलिस द्वारा स्कैन करने पर पाया कि उक्त लोगों की यात्रा की वास्तविक तिथि 21.06.24 से 26.06.24 तक है।

इस पर वादी को जानकारी हुयी कि उसके साथ सुमित उपरोक्त के द्वारा उत्तराखण्ड टूरिज्म डप्लिममैन्ट बोर्ड के यात्रा रजिस्ट्रैशन लेटर में कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन लेटर देकर धोखा धडी की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 149/24 धारा 420.467.468.471 भादवि पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में अभियुक्त की धरपकड हेतु टीम की गठन कर दबिश हेतु रवाना कर दी गयी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *