नवीन चौहान
कुंभ 2021 कोरोना टेस्टिंग घोटाले में की जांच अब कुंभ मेला अधिष्ठान (स्वास्थ्य) नहीं करेगा। उसके द्वारा बैठाई गई जांच पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने रोक लगा दी है। अब जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई कमेटी की ओर से ही जांच की जाएगी।
जिलाधिकारी के आदेश के बाद कुंभ मेला प्रशासन द्वारा करायी जा रही जांच को रोक दिया गया है। जिलाधिकारी का कहना है कि अलग से जांच कराने की कोई जरूरत नहीं है।
बतादें एक अप्रैल से कुंभ में मेला प्रशासन की ओर से अलग से श्रद्धालुओं की 11 निजी लैबों से कोरोना जांच कराई गई थी, जबकि शासन और जिला प्रशासन की ओर से अलग से कोरोना जांच कराई जा रही थी।
मेला प्रशासन (स्वास्थ्य) की ओर से दो लाख 51 हजार कोरोना टेस्टिंग जांच श्रद्धालुओं की गई थी। कुंभ के दौरान निजी लैब से करायी गई जांच पर सवाल खड़े हुए हैं। धांधली के आरोपों के चलते निजी लैबों के खिलाफ जांच करायी जा रही है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है और एसआईटी जांच कर रही है।