न्यूज 127.
पावर कारपोरेशन के एमडी पंकज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बिजली के नए कनेक्शन तय समय के अंदर ही दिये जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के एमडी पंकज कुमार ने निर्देश दिये हैं कि नगर निगम क्षेत्र में 3 दिन के अंदर बिजली का नया कनेक्शन दे दिया जाए। नगर पालिका क्षेत्र में 7 दिन के अंदर नया कनेक्शन दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में 15 दिन में नया कनेक्शन दिया जाए।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली का कनेक्शन तय समय के अंदर ही दिया जाए, समय सीमा के अंदर कनेक्शन न देने पर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कहा कि तय समय सीमा का प्राथमिकता से ध्यान रखा जाए।
भीषण गरमी को देखते हुए बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए समय से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। ओवरलोड की समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है।