नवीन चौहान.
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष 10वीं में 93.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही सभी 10वीं के बच्चों की मार्कशीट डिजिलॉकर पर अपलोड कर दी गई है। छात्र डीजी लॉकर से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस साल सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स के नामों की घोषणा नहीं की है। बोर्ड ने “अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने” के लिए टॉपर्स की मेरिट सूची को रोकने की प्रथा जारी रखी। इसमें कहा गया है कि वह उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 0.1% छात्रों को योग्यता प्रमाणपत्र जारी करेगा।
अपने समग्र सीजीपीए को प्रतिशत में बदलने के लिए इसे 9.5 से गुणा करें।
उदाहरण के लिए, यदि सीजीपीए 8.4 है, तो इसे 9.5 से गुणा किया जाना चाहिए।
इस प्रकार, 8.4 x 9.5 = 79.80%
Related posts:
डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करना चाहती है अदित्री, पापा ने सेल्फी लेकर दी बधाई
CBSE बोर्ड रिजल्ट 2024 में DAV सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार का जलवा कायम
CBSE बोर्ड का परिणाम देख DAV के शिक्षकों एवं बच्चों में छाई खुशी की लहर
DAV देहरादून के विद्यार्थियों का 12वीं CBSE की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार रिजल्ट