शिवमंदिर में शिवलिंग बदलने को लेकर नूरपुर पंजनहेडी गांव में विवाद गर्माया




Listen to this article

न्यूज 127
हरिद्वार लक्सर रोड़ पर नूरपुर पंजनहेड़ी गांव के प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग बदलने को लेकर विवाद गरर्माया गया है। गांव की सैंक​ड़ों महिलाओं, बुर्जगों ने शिवलिंग बदलने को लेकर विरोध किया और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। ग्रामीणों ने एकजुट होकर भगवान भोलेनाथ ही जयजय करते हुए कहा कि शिव मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है और शिवलिंग नही बदला जायेगा। उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि अचानक बिना किसी सूचना के शि​वलिंग को बदलने की तैयारी शुरू कर दी। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोष है।

मंगलवार को नूरपुर पंजनहेड़ी गांव की करीब चार दर्जन से अधिक महिलाएं, बुजुर्ग और पुरूष शिव मंदिर पर एकत्रित हो गए। सभी ने शिवलिंग बदलने को लेकर विरोध जाहिर किया। इतिका चौहान ने कहा कि शिवलिंग बदला नही जायेगा। शिवलिंग में सभी की आस्था समाहित है। जबकि मंदिर में नंदी जी खंडित है, जिसको बदलना जाना है। जो सभी ग्रामीणों की सहमति से बदला जायेगा। राजेंद्र सिंह ने कहा कि मंदिर करीब 25 साल पुराना है। शिवलिंग कभी बदला नही जायेगा। उन्होंने गांव के अतुल चौहान पर आरोप लगाया कि वह बिना किसी पूर्व सूचना के और ग्रामीणों की बिना जानकारी के शिवलिंग बदलने की तैयारी शुरू कर दी। जिसको लेकर हमारी आपत्ति है।

गांव की बुजुर्ग माताओं ने शिवलिंग बदलने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। सभी ने एक स्वर में कहा कि शिव मंदिर में हमारी आस्था है। सभी ने हरहर महादेव के नारे लगाए। प्रदर्शन करने वालों में कुसुम चौहान, मूर्ति चौहान, लक्ष्मी चौहान, मीरा, ममता, इतिका, मोनिका,शिवानी, प्रियंका, शशी, मिथलेश, ऊषा, शकुंतला, कौशल, राजेंद्र, निजपाल, मनोज चौहान, राजकुमार, राहुल, ओमकार, कृष्णपाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध कराने के दौरान मौजूद रहे।