न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। दोनों ने बंद मकान में चोरी की थी।
जानकारी के अनुसार 21.08.2024 को रवि चौहान पुत्र महावीर चौहान निवासी ग्राम जियापोता कनखल द्वारा उसके बंद मकान में चोरी होने के संबंध में थाना कनखल पर मु0अ0स0 250/24 धारा 305 वीएनएस पंजीकृत किया गया।
जिसपर कार्यवाही करते हुए कनखल पुलिस द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए कई सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर ग्राम कटारपुर से 02 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बहादुर पुत्र अतर सिहं निवासी कटारपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार और दीपक पुत्र जगदीश निवासी कटारपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार हैं। पुलिस टीम में व0उ0नि0 सुभाष चन्द्र, उ0 नि0 चरण सिहं चौहान, अ0उ0नि0 मुकेश राणा, हे0का0 294 शूरबीर सिंह, का0 1057 सुनील चौहान शामिल रहे।