न्यूज 127.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को अचानक राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया। वह स्वयं अपना वाहन चलाकर अस्पताल पहुंचे और ओपीडी की लाइन में लगकरअपना पर्चा बनवाया। इस दौरान कुछ डॉक्टर ड्यूटी से नदारद मिलने पर उन्होंने नाराजगी जतायी। अस्पताल की सफाई व्यवस्था से भी खुश नहीं दिखे डीएम।
अस्पताल में डीएम के पहुंचने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। डीएम ने इस दौरान वार्ड खाली होने का कारण पूछा। सीट पर डॉक्टरों के न मिलने पर नाराजगी जतायी। मिश्रित वार्ड में मरीजों को नीचे फर्श पर ही लिटाए जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी। चिकित्सालय में 5—6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात होने के उपरांत भी वार्ड खाली मिलने पर पूछा तो स्टॉफ कोई जवाब नहीं दे सका। ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज न होने का भी कारण पूछा।
राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अवस्थाओं पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के उपस्थित न रहने तथा अव्यवस्थाओं पर वेतन रोकने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर अपने कब्जे में कर लिए। गढ़वाल का बेस अस्पताल होने के बाद भी चिकत्सालय में वार्ड खाली एवं मरीज का ना होना तथा चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर जताई गहरी नाराजगी। ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोकने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिये।
ओपीडी की लाइन में लगकर DM ने बनवाया पर्चा, नदारद मिले डॉक्टर


युवती ने दोस्त के साथ होटल में कमरा लिया, फांसी लगाकर की आत्महत्या
डीएम का आया आदेश, 4 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश
Dehradun की लुटेरी दुल्हन सीमा उर्फ निक्की की खूबसूरती पर बर्बाद तीन परिवार, तीन इंजीनियर शिकार, हरि...
Dehradun Mayor के लिए भाजपा नेता पृथ्वीराज चौहान ने ठोंकी ताल, समर्थक बोले रिकार्ड मतों से होगी जीत
