डकैती कांड का चौथा बदमाश यमुनानगर से गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
श्रीबालाजी ज्वैलर्स डकैती कांड में शामिल चौथे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार करने का दावा किया है। उसके पास से पुलिस ने कुछ नगदी और एक मोबाइल बरामद किया है। बरामद मोबाइल डकैती की घटना में मिले पैसों से खरीदा गया था।

बतादें बीते 1 सितंबर को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियार बंद बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। एसएसपी के कड़क सुपरविजन में बदमाशों की चुनौती को स्वीकार कर पुलिस टीम द्वारा डकैती में शामिल 2 अभियुक्तों गुरदीप सिंह व जयदीप सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एक बदमाश सत्येंद्र पाल पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया।

डकैती में शामिल अन्य बदमाशों सुभाष एवं अमनदीप की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस टीम को तब सफलता हाथ लगी जब बुधवार देर सांय एक और आरोपी अमन काम्बोज को खंडवा चौक यमुनानगर हरियाणा से दबोचा गया। आरोपी अमन को डकैती में शामिल होने के एवज में 50000 रूपये मिले थे और बाकी पैसे माल के बंटवारे के बाद मिलना तय हुआ था। अमन द्वारा इन रुपयों से 25 हजार रूपये का एक मोबाइल खरीदा गया। बाकी पैसे खर्च करने के बाद 13500 की नगदी भी अमन से बरामद हुई हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुड़की नरेंद्र बिष्ट, SI रणजीत तोमर, HC राजवर्धन, HC मुकेश, HC सुनील, Clसतेंद्र, ANTF हरिद्वार शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *