40वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर




Listen to this article

न्यूज 127.
40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में सेनानायक तृप्ति भट्ट (आई0पी0एस0) के नेतृत्व में हरमिलाप मिशन जिला अस्पताल हरिद्वार के चिकित्सकों की टीम द्वारा 40वीं वाहिनी पीएसी के सम्मेलन कक्ष में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार के अधिकारी/कर्मचारी, वाहिनी में आवासित परिवार, पी0एम0एस0 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के शिक्षकों/विद्यार्थियों एवं परिजनों द्वारा चिकित्सा शिविर का लाभ लिया गया।

चिकित्सा शिविर में डॉ0 श्यामलता जुयाल साइकोलॉजिस्ट, डॉ0 स्वाति वर्मा फिजिशियन मौजूद थे। चिकित्सा शिविर में अधिकारी एवं कार्मिकों का चैकअप कराया एवं उनके परिवारजनों द्वारा खून की जांच भी कराया गयी।

सेनानायक तृप्ति भट्ट (आई0पी0एस0) द्वारा हरमिलाप मिशन जिला अस्पताल हरिद्वार के चिकित्सकों टीम एवं वाहिनी अस्पताल से डॉ0 विजेन्द्र सिंह कुशवाहा, मुख्य फार्मिस्ट भाग सिंह रमोला एवं फार्मिस्ट श्री चन्दन तनेजा 40वीं वाहिनी की ओर से अभार व्यक्त किया गया।

आयोजित शिविर में उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, शिविरपाल आदेश कुमार, सू0 सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी आदि वाहिनी के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *