घर के सामने खाली प्लॉट में कर रहा था गोकशी, दो महिला समेत तीन गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने गौ मांस समेत दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल कई अभियुक्त पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 950 किलो गौमांस और गोकशी के उपकरण बरामद किये हैं। मौके से एक जीवित पशु भी बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में गोकशी व अवैध पशु तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सफरपुर में गुलशेर अपने घर के सामने अपने परिवार व अन्य 7-8 लोगों के साथ गौकशी कर रहा है। सूचना पर कोतवाली गंग नहर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दबिश दी गई। पुलिस टीम ने देखा कि आरोपी अपने घर के बाहर एक खाली प्लॉट में गोकशी कर रहा है। पुलिस टीम ने मौके से 1 व्यक्ति और 2 महिलाओं को 950 किलो गौमांस व कटान उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान एक जीवित पशु को भी मौके से बरामद कर बचाया गया। गोकशी की घटना में शामिल पांच अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। उन्हें भी जल्द पकड़ने का दावा पुलिस ने किया है।