न्यूज127
डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, बबराला में दिनांक 5 अप्रैल को “हीट स्ट्रोक्स के प्रति जागरूकता” विषय पर एक प्रभावशाली एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के भव्य सभागार में किया गया। इस अवसर पर विज्ञान विषय की शिक्षिका संगीता अग्रवाल ने एक उत्कृष्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को गर्मी के मौसम में होने वाले हीट स्ट्रोक्स के लक्षण, कारण, प्रभाव एवं उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि जब शरीर का तापमान अत्यधिक बढ़ जाता है और शरीर से तरल पदार्थों की कमी हो जाती है, तब हीट स्ट्रोक जैसी गंभीर स्थिति उत्पन्न होती है। इसके सामान्य लक्षणों में तेज सिरदर्द, चक्कर आना, शरीर का तापमान बढ़ जाना, त्वचा का लाल या सूखा हो जाना, घबराहट, मितली और बेहोशी तक की स्थिति शामिल हो सकती है। इससे बचाव हेतु उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे गर्मी में बार-बार पानी पिएँ, ताजगी से भरपूर आहार लें, हल्के सूती वस्त्र पहनें तथा बिना आवश्यकता के दोपहर की तीव्र धूप में बाहर निकलने से बचें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप सारस्वत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “गर्मी के इस भीषण मौसम में स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना न केवल आपकी सुरक्षा है, बल्कि एक सामाजिक उत्तरदायित्व भी है। आज आपने जो जानकारी प्राप्त की है, वह केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि व्यवहारिक जीवन का मार्गदर्शन है। इसे अपनाइए और दूसरों तक भी पहुँचाइए। उन्होंने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल देते हुए विज्ञान संकाय की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। समस्त प्रतिभागियों ने विषय में रुचि लेते हुए अनेक प्रश्न पूछे और जानकारी प्राप्त की।
DAV डीएवी स्कूल में बच्चों को हीट स्ट्रोक्स के लक्षण और बचाव के उपाय बताए


