न्यूज 127.
ईरान ने इस्राइल पर मिसाइल हमला शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस्राइल पर 100 से अधिक मिसाइलें दागी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट में इस्राइली सेना के हवाले से बताा जा रहा है कि कुछ समय पहले ईरान से इस्राइल की ओर मिसाइलें दागी गई थीं।
जिसके बाद देश में कई जगहों पर चेतावनी के सायरन बज रहे हैं, सेना ने नागरिकों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का निर्देश दिया है। आईडीएफ के अनुसार, कुछ देर पहले ही होम फ्रंट कमांड ने देश भर के कई क्षेत्रों में जीवन रक्षक निर्देश जारी किए हैं।
आईडीएफ ने कहा है कि इस्राइल नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा। आईडीएफ के अनुसार, सभी इस्राइली नागरिक बम शेल्टर होम में हैं। वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने ईरान द्वारा हमला किये जाने का अंदेशा पहले ही जता दिया था और ईरान को चेतावनी भी दी थी।
इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल हमले में कोई बड़ी क्षति या हताहत की सूचना नहीं है। ईरान से 200 से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से अधिकतर को हवा में ही मार गिराया गया है। जो मिसाइलें जमीन पर गिरी हैं, उनसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दावा किया जा रहा है कि ईरान का यह हमला 13 अप्रैल को किए गए हमले की तरह ही नाकाम रहा है।