HEC कॉलेज में लगा नौकरी मेला, 695 ने कराया पंजीकरण, खिल उठे चेहरे




Listen to this article

न्यूज 127.
एचईसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में दो दिवसीय नौकरी मेले का आयोजन किया गया। पहले दिन विभिन्न कंपनियों से आए प्रतिनिधियों ने युवाओं के साक्षात्कार लिये। इस नौकरी मेले के माध्यम से जिन युवाओं का चयन होगा उनकी जानकारी शनिवार को फाइनल रिजल्ट में दी जाएगी। साक्षात्कार होने से युवाओं के चेहरे पर चमक दिखायी दी।

दो दिवसीय निःशुल्क नौकरी मेला-2024 के पहले दिन का शुभारम्भ कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी, वाईस चेयरमैन अमित चौधरी व निदेशक विकास गुप्ता, अरूण राणा, सौरभ शर्मा ने कम्पनियों के एचआर एक्जिक्यूटिव के साथ फीता काटकर एवं मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।

पहले दिन ये कंपनियां हुई शामिल
नौकरी मेला-2024 में आज प्रथम दिन शाही बन्धु फिनटैक (द मनीपाल ग्रुप), जस्ट डायल, जैनपैक्ट इण्डिया, हाईक एजूकेशन, ताज होटल, एचडीएफसी, आदि कम्पनियॉ के एचआर एक्जिक्यूटिव ने प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया।

इन कंपनियों में हुए पंजीकरण
नौकरी मेले में जस्ट डायल कम्पनी में 90, जैनपैक्ट इण्डिया में 154, हाईक एजूकेशन में 102, शाही बन्धू में 112, ताज होटल में 128, एचडीएफसी 113 छात्रों ने रोजगार हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया।

दूसरे दिन ये कंपनियां होंगी शामिल
नौकरी मेले में कल दूसर दिन एकम्स, बजाज कैपिटल, पैन्टालून्स, एडुक्यू, यूसर्टिफाई, एक्सिस बैंक आदि कम्पनियां रोजगार प्रदान करने आ रही हैं। इसमें सभी छात्र निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।

इनका रहा सहयोग
नौकरी मेले में विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल, उमराव सिंह, डा0 सुशील कुमार, ललित जोशी, तारा सिंह, रितु मोदी, रश्मि सक्सेना, निशान्त, कीर्ति हंस, श्वेता कौशिक, विशाखा, वन्दना, शिखा सूरी, दीपशिखा आदि शामिल रहे।

इन कॉलेजों बच्चों ने लिया हिस्सा
एचईसी संस्थान के अलावा अन्य राज्यों के महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, संस्थानों के छात्रों ने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें अमेटी युनिवर्सिटी, डीएवी कॉलेज, मुजफफरनगर, सिक्किम मनिपाल युनिवर्सिटी, गर्वमैन्ट डिग्री कॉलेज, पुरोला, विद्या विकासिनी, रूडकी, एडीएम पीजी कॉलेज डोईवाला, छोटूराम कॉलेज, मुजफफरनगर, उत्तरांचल युनिवर्सिटी, फोनिक्स, कोर युनिवर्सिटी, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, गुरूकुल विश्वविद्यालय, रामानन्द कॉलेज, चमनलाल डिग्री कॉलेज, एसएमजेएन, पिताम्बर दत्त बडत्थ्वाल पीजी कॉेेलेज, कोटद्वार, कॉलेज ऑफ टैक्नोलॉजी, पंतनगर, सीसीएस युनिवर्सिटी, मेरठ, दिल्ली कॉलेज ऑफ मैनेजमैंट, क्रिस्ट युनिवर्सिटी, बैंगलौर, स्वामी दर्शनानन्द कॉलेज, उत्तराखण्ड ओपन युनिवर्सिटी, बीएसएम रूडकी, एसडी डिग्री कॉलेज मुजफफरनगर, ओम सरस्वती, धनौरी आदि कॉलेजों के छात्र हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *