नवीन चौहान
कनखल पुलिस और पीएसी की संयुक्त गश्त के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया। पुलिस की गिरफ्त में दो सटोरिए आए है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कनखल गोलीकांड के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।
जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में कनखल थाने की पुलिस फोर्स और पीएसी की एक कंपनी ने कनखल के मौहल्ला बाड़ा व कुमारगड़ा आदि स्थानों पर अवैध शराब तथा सट्टे की खाई बाड़ी की रोकथाम हेतु दबिश दी गई। इस दौरान कुमारगढ़ा और मोहल्ला बाड़ा से
दो अलग-अलग अभियुक्त सट्टा करते हुए गिरफ्तार किए गए। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों के नाम राहुल और भोला पता चला है। चौकी प्रभारी जगजीतपुर खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि विगत दिनों कुम्हारगढ़ा में हुए गोलीकांड की घटना के बाद से असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरती जा रही है। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए पुलिस की चेकिंग और गश्त को प्रभारी किया गया है।
कनखल में पुलिस और पीएसी की संयुक्त गश्त, गिरफ्त में आए दो सटोरिए



