फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रैवल एजेंट और एजेंसी के खिलाफ मुकदमे




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन कर यात्रियों से धोखधडी करने वाले ट्रैवल एजेंसी/एजेंटों पर कार्यवाही जारी है। अलग-अलग राज्यो से चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों के फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सम्बंध में पुलिस ने चार और नए मुकदमें दर्ज किए हैं। फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में अब तक 39 अभियोग पंजीकृत किये जा चुके हैं। 8 अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है।

ऋषिकेश तथा विकासनगर क्षेत्र में बनाएं गए अस्थाई चेकिंग सेंटर के माध्यम से चारधाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में दिनाँक 27 व 28-05-2024 को चेकिंग के दौरान अलग-अलग राज्यों से आए कई यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए, जिनके संबंध में ऋषिकेश कोतवाली में 04 अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी/ ट्रैवल एजेंटो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किए गए।

इनके खिलाफ दर्ज किये गए मुकदमें:—
1- भीलवाडा राजस्थान से आये 13 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, जोशी टूर एण्ड ट्रेवल्स, ढालवाला, ऋषिकेश के मालिक महेन्द्र जोशी के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी श्री महेश बसेरा पुत्र रामधन बसेर निवासी -ए/152-1,संजय़ कोलोनी भिलवाडा राजस्थान की तहरीर पर महेन्द्र जोशी जोशी निवासी ढालवाला मुनिकीरेती, टिहरी गढवाल के विरुद्ध मु0अ0सं0- 298/2024, धारा 420, 468 भादवि पंजीकृत किया गया।

2- मालदा पश्चिम बंगाल से आये 02 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, लोकल एजेन्ट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी श्री शैलेश भारद्वाज पु़त्र स्व0 ओ0पी0 भारद्वाज नि0 171 नेहरू कालोनी देहरादून की तहरीर लोकल एजेन्ट बालेन्द्र मिश्र, सोमनाथ राय के विरुद्ध विरुद्ध मु0अ0सं0- 299/2024, धारा 420, 468 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

3- भिलाई-3 छतीसगढ से आये 19 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, भिलाई के स्थानीय़ एजेन्ट कनक उपाध्य़ाय़ उर्फ दीपा के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी श्री ए0 नागा राजू पुत्र ए0 सुर्या राव निवासी- पदुम नगर भिलाई, छतीसगढ की तहरीर पर एजेन्ट कनक उपाध्य़ाय़ उर्फ दीपा के विरुद्ध मु0अ0सं0- 300/2024, धारा 420, 468 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

4- कटक उडीसा से आये 06 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, ट्रेवल कंपनी के एजेन्ट कोमल निवासी, गौतमबुद्वनगर, उत्तरप्रदेश के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन। वादी श्री विश्वजीत देवता पुत्र अक्षत देवता, निवासी- जिनकीरिया कटक उडीसा की तहरीर पर उक्त एजेन्ट के विरुद्ध मु0अ0सं0- 301/2024, धारा 420, 468 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *