शहीद जगत नारायण भारत मां के सच्चे सपूत: स्वामी यतीश्वरानंद




Listen to this article
  • मुख्य अतिथि ने रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को किया सम्मानित

नवीन चौहान.
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तवीरों का दान किया हुआ रक्त जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने में काम आता है। सभी स्वस्थ मनुष्यों को साल में चार बार रक्तदान करना चाहिए और समाज के लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया और पुनीत कार्य में आहूति देने के लिए शुभकामनाएं दी। स्वामी यतीश्वरानंद ने पंजाब केसरी समूह की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र देकर और मेडल पहनाकर रक्तवीरों को सम्मानित किया।

पंजाब केसरी समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी 43वीं पुण्य तिथि पर पंजाब केसरी नवोदय टाइम्स टीम की ओर से डीएवी सेंटेनरी पब्लिक​ स्कूल जगजीतपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने रिबन खोलकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। अमर शहीद लाला जगत नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद जी का स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार क​पिल, नवोदय टाइम्स के संपादक निशीथ जोशी ने बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया।

देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान
इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानंद ने शहीद लाला जगत नारायण जी को स्मरण करते हुए उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को बताया। उन्होंने कहा कि वह एक देशभक्त और भारत मां के सच्चे सपूत के रूप में हमेशा याद किए जायेंगे। भारत को आजादी दिलाने में उनका अहम योगदान है। उन्होंने आर्य समाज की पताका को समूचे विश्व में फहराया है। भारत को श्रेष्ठ नागरिक देने के लिए आर्य तैयार किए और अपनी लेखनी के माध्यम से क्रांति की लौ जलाई। उनके द्वारा शुरू किया गया पंजाब केसरी समूह सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता करता है। उन्होंने रक्तदान शिविर में रकतवीरों का मनोबल बढ़ाया और इस आयोजन को सफल बनाने वाली नवोदय टाइम्स की टीम के प्रयासों की सराहना की।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने भी रक्तदान किया और सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। अमित चौहान ने कहा कि पंजाब केसरी समूह की टीम ने शहीद लाला जगत नारायण जी स्मृति में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर एक पुनीत कार्य किया है। सभी नागरिकों को सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविर में जुटाया गया यह रक्त जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने में काम आयेगा।

प्रधानाचार्य मनोज कपिल की महत्वपूर्ण भूमिका
डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल जी ने रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। डीएवी स्कूल सामाजिक कार्यो में सदैव आगे रहता है। डीएवी की टीम समय समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर अपनी भागेदारी निभाती है। जागरूकता अभियान समय समय पर चलाकर आम जनता को भी जागरूक करने का कार्य डीएवी स्कूल के बच्चे और शिक्षक करते हैं।

डॉ एसके मिश्रा ने बढ़ाया मनोबल
होप सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एसके मिश्रा ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए अंगदान को भी जरूरी बताया। ​मां गंगा ब्लड बैंक की टीम के एसबी नेगी ने एकत्रित रक्त को सुरक्षित किया। रक्तदान शिविर में समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल गर्ग ने पहुंचकर रक्तदाताओं को रकतदान के लिए प्रेरित किया। ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी के प्रधान प्रदीप चौहान ने रक्तदान करने के ​साथ युवाओं की टीम को रक्तदान के लिए प्रे​रित किया।

डीएवी की टीम का जताया आभार
नवोदय टाइम्स के संपादक निशीथ जोशी ने डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कपिल और समस्त स्टॉफ का आभार जताया और कहा कि शिक्षक की युवा पीढ़ी के मार्गदर्शक होते हैं। स्कूली पढ़ायी में जो बच्चा सीखता है वही उसके जीवन भर काम आता है। डीएवी स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को संस्कारवान भी बनाया जाता है। यहां बच्चे जो सीखकर जाते हैं वह दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन जाते हैं। संपादक निशीथ जोशी ने रक्तदान शिविर की सफलता के लिए सभी का आभार जताया।

डीएवी की शिक्षिका अनीता स्नातिका ने किया रक्तदान
नवोदय टाइम्स की ओर से डीएवी में लगाए गए रक्तदान शिविर में स्कूल की शिक्षिका अनीता स्नातिका ने भी अपना रक्त दान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को अपना रक्त जरूर दान करना चाहिए। हमारा दिया गया यह रक्त जरूरतमंद के काम आकर किसी का जीवन बचाने के काम आता है।

गुरूकुल कांगड़ी के युवा सूरज ने पहली बार किया रक्तदान
गुरूकुल कांगड़ी के युवा सूरज ने इस रक्तदान​ शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया। सूरज ने पहली बार अपना रक्तदान किया और कहाकि अब वह समय समय पर जरूर अपना रक्तदान करेगा। बताया कि वह स्वामी यतीश्वरानंद की प्रेरणा से प्रेरित होकर स्वेच्छा से अपना रक्तदान कर रहे हैं।

नवोदय टाइम्स की टीम ने निभायी सामाजिक जिम्मेदारी
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में पंजाब केसरी समूह के संस्थापक व स्वतंत्रता सेनानी लाला जगत नारायण की 43वीं पुण्य तिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में नवोदय टाइम्स उत्तराखंड की टीम ने सामाजिक भूमिका निभायी। उत्तराखंड के सपांदक निशीथ जोशी, डिप्टी रेजीडेंट एडिटर शेषमणि शुक्ला और एडमिन हैड एमके शर्मा की इस शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका रही।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *