न्यूज 127.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, शनिवार को मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करते हुए उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में दिल्ली से वर्चुअली जुड़ेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन पर होगा। पहले दिन वंदे भारत ट्रेन में 200 स्कूली बच्चों समेत सभी यात्रियों को मुफ्त सफर करने का मौका मिलेगा।
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन मेरठ से मुरादाबाद और बरेली होते हुए लखनऊ तक जाएगी। ट्रेन का नियमित संचालन 1 सितंबर यानि रविवार से शुरू होगा। यह ट्रेन मेरठ से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर लखनऊ तक का सफर लगभग 7 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी। इस ट्रेन के शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 6 हो जाएगी।
मेरठ से यह ट्रेन सुबह 6:35 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी। मुरादाबाद और बरेली 2 स्टॉपेज रहेंगे। मुरादाबाद में पांच मिनट और बरेली में दो मिनट का ठहराव रहेगा। मेरठ- लखनऊ के बीच का सफर 7.15 घंटे में पूरा होगा। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन ट्रेन चलेगी। पहले दिन मेरठ सांसद अरुण गोविल महानगर अध्यक्ष वंदे भारत में सफर करेंगे।