न्यूज 127.
डालनवाला क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट को अंजाम देने वाला नाबालिग निकला। पुलिस ने विधि विवादित किशोर को बालसंप्रेशण गृह में भिजवा दिया।
पुलिस के मुताबिक 03-08-2024 को सुप्रिया पुजारी निवासी आर्य नगर डालनवाला जनपद देहरादून ने लिखित तहरीर दी की आर्य नगर डालनवाला के पास स्कूटी सवार लड़कों द्वारा उनका मोबाइल लूट लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला में मुकदमा अपराध संख्या 168 / 24 धारा 309(4) का बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा गठित घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को चैक किया गया, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासो के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल 01 विधि विवादित किशोर को निगरानी पुलिस लिया गया तथा विधि विवादित किशोर के कब्जे से वादिनी का लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 -2 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। विधि विवादित किशोर को मा0 किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक रवि प्रसाद कवि
2-कांस्टेबल गजेंद्र सिंह
3-कांस्टेबल रणजीत राणा
4-कांस्टेबल अमित राणा कोतवाली डालनवाला जनपद देहरादून