न्यूज 127.
उत्तरकाशी पुलिस ने देर शाम क्षेत्र के होटल ढाबों और मीट—मांस की दुकानों पर औचक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दुकानों पर अनियमितता पाए जाने और अवैध रूप से शराब पीने पिलाने के मामले पकड़े जाने पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के दिशा–निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा देर सायं को उत्तरकाशी मुख्य बाजार, जोशियाडा, ज्ञानसू में होटल/ढाबों में चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा होटल/ढाबों में शराब पीने–पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। साथ ही पुलिस टीम द्वारा मीट–मांस विक्रेताओं की दुकानों में चैकिंग अभियान चलाते हुए अनियमितता पाए जाने वाले मीट–मांस विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई।