राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता: त्रिवेंद्र




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के लोकप्रिय सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा हमें राज्य आंदोलनकारियों के सपने को पूरा करना है। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

रामपुर तिराहा कांड की 30 वीं बरसी पर सांसद हरिद्वार और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को श्रंद्धांजलि देते हुए प्रदेशभर के शहीदों को याद कर नमन किया।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आन्दोलनकारियों के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। आज हम यदि अलग राज्य के निवासी है तो यह सब आंदोलनकारियों के योगदान और बलिदान से भी संभव हुआ है।

उन्होंने कहा कि हम आज का यह दिन आजादी के लिए अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धान्त पर चलने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के लिए मनाया जाता है तो जय जवान जय किसान का उद्घोष कर देश के सैन्य शक्ति को प्राथमिकता देने वाले और किसानों की मजबूती के लिए कार्य करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के लिए भी मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर राष्ट्र भावना पैदा करने होगी। जिस देश के युवाओं के अंदर राष्ट्र भावना होगी वह देश कभी पीछे नहीं रह सकता। तरक्की की राह में वह सैदव आगे रहता है और दुनिया में अपने देश का नाम रोशन करता है। प्रदेश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हमें राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को सदैव याद रखना होगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *