महिला अधिवक्ता की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, शूटर समेत तीन गिरफ्तार




नवीन चौहान.
दो दिन पहले हुई महिला अधिवक्ता की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक शूटर और हत्या की साजिश में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन अभियुक्त अभी फरार हैं, उन्हें भी पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक मेरठ द्वारा प्रशस्ति पत्र और 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।

बतादें 07.06.2023 को थाना टीपीनगर के न्यू मेवला हाफिजाबाद कालोनी में महिला अधिवक्ता अंजली गर्ग की घर के सामने सुबह करीब साढ़े छह बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना टीपीनगर पर मु0अ0सं0 211/2023 धारा 302/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था।

घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर, मेरठ के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के नेतृत्व में थाना टीपीनगर पुलिस व सर्विलांस टीम के द्वारा अथक प्रयास कर घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी व अवैध असलाह बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम यशपाल पुत्र स्व0 जुगराज सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी 107 सी प्रेम विहार माधवपुरम मेरठ (साजिशकर्ता), नीरज शर्मा पुत्र राकेश शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी 60ए हफीजाबाद मेवला थाना टीपीनगर मेरठ। (साजिशकर्ता), अनुज उर्फ मनिहार पुत्र महेन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मौ0 लिसाडी रेलवे लाईन के पास थाना लिसाडीगेट मेरठ (शूटर) बताए गए हैं। फरार अभियुक्तों के नाम सुरेश भाटी पुत्र लेखराम निवासी गली नं0 5 रतननगर भोला रोड मेरठ, गोल्डी उर्फ सागर निवासी बेरीपुरा थाना टीपीनगर मेरठ, रोहित उर्फ काकुल पुत्र योगेश निवासी बेरीपुरा थाना टीपीनगर मेरठ हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो स्कूटी (हत्या में प्रयुक्त एक स्कूटी व एक स्कूटी नीरज के कब्जे से), दो फोन व सिम कार्ड (जो घटना में प्रयुक्त हुए), एक तमंचा 315 बोर, एक बैग, एक मास्क बरामद किये हैं।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उक्त घटना की साजिश सुरेश भाटी, यशपाल एवं नीरज शर्मा के द्वारा रची गयी थी। सुरेश भाटी व यशपाल का अंजली गर्ग के साथ मकान के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। इनके विरूद्ध अंजली गर्ग द्वारा डकैती के अभियोेग भी पंजीकृत कराये गए थे। साथ ही नीरज शर्मा के विरूद्ध भी अंजली गर्ग द्वारा अभियोग पंजीकृत कराये हुए थे। इसके अतिरिक्त अंजली गर्ग द्वारा विभिन्न अधिकारियों एवं माननीय न्यायालय में परिवाद के रूप में कई प्रार्थना पत्र दिये हुए थे।

पंजीकृत कराये गये अभियोगों एवं मा0 न्यायालय में योजित परिवाद के कारण उक्त व्यक्तियों द्वारा अंजली गर्ग की हत्या करने की योजना बनायी गयी। सुरेश भाटी और यशपाल के द्वारा एक-एक लाख रूपये नीरज शर्मा को देने की बात तय हुई थी। नीरज के द्वारा भाडे पर शूटर नियत किये गये थे तथा असलाह का इन्तजाम गोल्डी उर्फ सागर ने किया था एवं हत्या के लिए नीरज ने वाहन (स्कूटी) भी उपलब्ध कराया।

दिनांक 06.06.2023 को नीरज के द्वारा दोनों शूटर रोहित उर्फ काकुल तथा अनुज उर्फ मनिहार को अपने प्रताप विहार स्थित फ्लैट पर लाकर रोका गया तथा दिनांक 07.06.2023 को जब अंजली गर्ग दूध लेकर अपने घर का गेट खोल रही थी तभी उक्त शूटरों द्वारा यह घटना कारित की गयी।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- सन्तशरण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टीपीनगर मेरठ
2- व0उ0नि0 सतीश कुमार थाना टीपीनगर मेरठ
3- उ0नि0 संजय कुमार द्विवेदी थाना टीपीनगर मेरठ
4- उ0नि0 आशीष रस्तोगी थाना टीपीनगर मेरठ
5- हैड कान्स0 राजीव कुमार थाना टीपीनगर
6- हैड कान्स0 राहुल कुमार थाना टीपीनगर
7- कान्स0 हरीश कुमार थाना टीपीनगर
8- हैड कान्स0 सहनवाज प्रभारी सर्विलांस टीम मेरठ
9- हैड कान्स0 अमित कुमार, हैड कान्स0 अवतार, हैड कान्स0 राहुल, कान्स0 सन्तरपाल, कान्स0 विकास सर्विलांस टीम मेरठ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *