किशोरी को बहका फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी पकड़ा




Listen to this article

न्यूज 127.
नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक 8 सितंबर को धोबियो वाली गली पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी को बहकाफुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये गए।
दिनांक 04.10.24 को पुलिस टीम ने चेंकिग के दौरान आरोपी इरफान पुत्र चिल्लो उर्फ छोटा निवासी मौहल्ला किला पीर गली, मंगलौर को सोनाली पार्क रुड़की से गिरफ्तार किया।