बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से वारकर छोटे भाई की कर दी हत्या




Listen to this article

न्यूज 127.
दो सगे भाईयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से छोटे भाई पर वार कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल छोटे भाई की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल आरोपी भाई फरार है।
घटना बीते रविवार रात नौ बजे कन्नौज कोतवाली के पिरनपुर्वा की है। गांव निवासी 29 वर्षीय सचिन यादव पुत्र राकेश यादव अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी बड़े भाई संदीप यादव ने पीछे से आकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे सचिन गिर गया। आरोप है कि इस दौरान संदीप ने कई बार कुल्हाड़ी से वार किए। इसके बाद हमलावर भाई कुल्हाड़ी को वहीं फेंक कर फरार हो गया। परिजन घायल सचिन को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।