न्यूज 127.
फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूमने वाले एक व्यक्ति को मेरठ जनपद की थाना परतापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दिल्ली पुलिस का फर्जी आईकार्ड और पुलिस की पी कैप के अलावा एक अवैध पिस्टल दो जिन्दा कारतूस के साथ बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 05.07.2024 को थाना परतापुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त मनीष पुत्र रामवीर निवासी ग्राम मायँचा थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को परतापुर अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल नाजायज मय दो जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक फर्जी आई कार्ड दिल्ली पुलिस कांस्टेबल व एक अदद पी कैप (उ0प्र0 पुलिस) बरामद हुए है। जिसके सम्बन्ध में थाना परतापुर मेरठ पर मु0अ0सं0 251/2024 धारा 204/205/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 योगेश गिरि थाना परतापुर मेरठ
2.का0 2593 गौरव थाना परतापुर मेरठ
3.का0 2935 अनुज थाना परतापुर मेरठ
4.का0 2573 सुमित तेवतिया थाना परतापुर मेरठ
5.का0 1836 चन्द्रवीर थाना परतापुर मेरठ