जमीन के विवाद में एक दूसरे पर कर रहे थे फावड़ों से हमला, श्यामपुर पुलिस ने 11 को सिखाया सबक




Listen to this article

न्यूज 127.
ऑपरेशन लगाम के तहत हुडदंग करने वाले 11 हुडदंगियों के खिलाफ थाना श्यामपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच जमीन के कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडों और फावड़े से वार कर रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन लगाम” के क्रम में मंगलवार को थाना श्यामपुर को डॉयल 112 हरिद्वार के आधार पर सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम श्यामपुर अमात्रा होटल के पास कुछ लोगों में जमीनी कब्जे को लेकर आपस में विवाद हो रहा है।

इस सूचना पर थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने तुरंत पुलिस टीम मौके पर भेजी और स्वंय भी वहां पहुंचे गए। मौके पर करीब एक दर्जन व्यक्ति एक- दूसरे के साथ डण्डे व फावडे से मार पीट कर रहे थे। उपरोक्त सभी व्यक्तियों का उक्त जमीनी विवाद से कोई लेना- देना नहीं था। इससे यह प्रतीत होता है कि इनके द्वारा गाँव का माहौल खराब करने की नियत थी। पुलिस बल द्वारा मौके पर ही इन सभी व्यक्तियों को काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु उपरोक्त अभियुक्तगण ओर अधिक उग्र होकर लडाई- झग़डा करने पर आमदा रहे।

पुलिस और आम जनता द्वारा दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु उपरोक्त अभियुक्त गण अधिक उग्र होकर लडाई- झग़डा करने पर आमदा रहे। जिस पर पुलिस ने शांति भंग की आशंका और किसी संज्ञेय अपराध कारित होने के अंदेशे को देखते हुए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की।