नवीन चौहान. कनखल पुलिस द्वारा उच्चाधिकारी गणों के अभियान आदेश के अंतर्गत माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंट की तमिल हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम में नियुक्ति की गई वह थाना क्षेत्र में निवासरत तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
1- गौरव चंचल पुत्र रामस्वरूप निवासी सतीघाट थाना कनखल जनपद हरिद्वार
2- राहुल शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी संदेश नगर थाना कनखल जनपद हरिद्वार
3- दीपक अग्रवाल पुत्र सुरेश निवासी सतीघाट थाना कनखल जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम
1 उप निरीक्षक सोनम रावत
2 अपर उप निरीक्षक मुकेश धीमन
3 कांस्टेबल अरविंद नौटियाल
4 कांस्टेबल उम्मेद सिंह
5 कांस्टेबल संजू सैनी