नवीन चौहान.
कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक दिनांक 16/09/2023 को कोतवाली लक्सर में नन्दपुर निवासी व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री उम्र-16 वर्ष को गलत काम की मंशा के लिये बहला फुसलाकर अज्ञात स्थान पर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी जिसके आधार पर कोतवाली लक्सर में मु0अ0सं0 750/2023 धारा 363/366/420 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये बालिका को सकुशल बरामद करने हेतु गठित पुलिस टीम ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 19.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर अरुण को बिजनौर क्षेत्र से दबोचते हुए सम्बन्धित अपर्ह्ता को अभियुक्त के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। अपर्ह्ता/ पीडिता के बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376(2)n भादवि व 5ठ/6 पोक्सो एक्ट वृद्धि की गयी। अभियुक्त को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पकड़ा गया अभियुक्त-
1-अरुण पुत्र धीर सिह निवासी नन्दपुर कोतवाली लक्सर
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 प्रवीण बिष्ट (चौकी प्रभारी रायसी)
1-उ0नि0 कल्पना शर्मा
3-कानि0 गोविन्द
4-म0कानि0 रीतू शर्मा