News 127.
हरिद्वार. पूर्व सीएम व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पहुंचते ही सबसे पहले मध्य हरिद्वार स्थित बाला जी ज्वैलर्स के शोरूम मालिक अनुज गर्ग से मिलने पहुंचे। उन्होंने डकैती के प्रकरण की पूरी जानकारी ली और पीड़ितों के माल की बरामदगी कराने का आश्वासन दिया। इसी के साथ उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की।
मीडिया से बात करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दिन दहाड़े डकैती होना चिंता की बात है। हथियारबंद बदमाशों ने शौरूम में घुसकर गोली चलाई और हथियार लहराते हुए चले गए। 100 कदमों की दूरी पर पुलिस पिकेट होने के बाबजूद ऐसी वारदात होना चिंतनीय होने के साथ ही पुलिस की नाकामयाबी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद ही तत्काल एसएसपी से बात की और बदमाशों की गिरफ्तारी तथा माल की बरामदगी करने के निर्देश दिए गए थे। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पुलिस का खौफ बदमाशों में कम हो रहा है। कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है। उन्होंने पत्रकारों पर हमले की भी निंदा की।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली पर सख्त नाराज
अखिलेश यादव को हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिखाया आइना
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जागेराम शास्त्री का किया सम्मान
Vishwakarma Jayanti: भगवान विश्वकर्मा जयंती शिल्पकारों और कर्मकारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का प...
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की निधि से हरिद्वार बनेगा शिक्षा का हब, किसानों के सम्मान और महिलाओं की स...