मेरठ।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में राजा महेंद्र प्रताप पुस्तकालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने मतदान की शपथ ली।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्र तथा छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि जिस प्रकार से दैनिक जीवन में किए जाने वाले कार्य आवश्यक है उसी प्रकार मतदान भी एक आवश्यक कार्य है। इसको जरूर करना चाहिए। खुद को तो मतदान करना ही चाहिए साथ में अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए, जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े।
इस अवसर पर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. अशोक कुमार चौबे, डॉ जमाल अहमद सिद्धकी, मितेन्द्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर मनीष मिश्रा, इंजीनियर विकास त्यागी, इंजीनियर मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।