मौसम: कहीं उमस निकाल रही दम तो कहीं बारिश का अलर्ट




Listen to this article

न्यूज 127.
मौसम इस बार सभी को हैरान कर रहा है। मानसूनी सीजन में कहीं जमकर बारिश हो रही है तो कहीं बारिश के बाद निकल रही धूप उमस का कारण बन रही है। यूपी में कई इलाकों में बारिश से नुकसान पहुंचा है तो कहीं पर अधिक बारिश के बावजूद मौसम में उमस बरकार है।

बारिश का इस बार नया पैटर्न देखने को मिल रहा है। बारिश लगातार नहीं हो रही है। कुछ देर के लिए बारिश होती है और उसके बाद धूप निकल आती है। रिमझिम बारिश का दौर देखने को नहीं मिल रहा है, रिमझिम बारिश से ही उमस भरी गरमी से राहत मिलती है।

बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां आज भी कई जिलों में जहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वहीं कुछ जिलों में सुबह से ही उमस भरी गरमी परेशान कर रही है। जिन शहरों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संतरविदासनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके शामिल हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *