तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि-बारिश से बदला मौसम




Listen to this article

न्यूज 127.
देर रात अचानक एनसीआर क्षेत्र में मौसम में बड़ा बदलाव आया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई और देखते देखते ओलावृष्टि शुरू हो गई। ओलावृष्टि से सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान होने की संभावना जतायी गई है।
बारिश के बादल मौसम में ठंडक का अहसास फिर से बढ़ता नजर आया। बारिश से जगह जगह रखी होलिका भी भीग गई। जिससे होलिका दहन में परेशानी का सामना उठाना पड़ेगा।