नीली बत्ती की कार में हरियाणा से शराब की तस्करी




शामली. झिझाना पुलिस ने हरियाणा से तस्करी करके जनपद में लायी जा रही नीली बत्ती की कार में एक युवक को  गिरफ्तार किया है घटना के मामले में पुलिस ने जांच  पड़ताल सुरु कर दी है वही अन्य 3 आरोपी फरार होने में कामयाब रहे है.  शामली जनपद की झिझाना पुलिस ने एक हरियाणा से आ रही कार नीली बत्ती लगायी हुई को रोका जिसमे से पुलिस न तलाशी के दौरान 32 पेटी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है

पुलिस अधिकारी कुलदीप कुकरेती ने बताया कि हरियाणा से नीली बत्ती लगी एक स्‍वीफ्ट कार आ रही थी। झिझाना थाना पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी से उतार कर 3 लोग फरार हो गए।  इसके बाद चालक को सहित गाड़ी हिरासत में ले लिया गया। जांच पड़ताल में कार से 32 पेटी शराब बरामद हुई है।  जिसकी कीमत लाखों में लगाई जा रही है। वहींं इस मामले में जहांं नीली बत्ती की गाड़ी से बरामद हुई है।  इस मामले में पुलिस एक बड़े रेकिट का भंडाफोड़ करने की उम्मीद में है  पकड़े गए सुनील कुमार का कहना है कि ये गाड़ी मनीष नाम के युवक की है जो हमारा रिश्तेादार है। उन्होंने ही गाड़ी में शराब रख कर मुझे कार दी, वहीं मनीष ने ही गाड़ी में नीली बत्ती लगाई हुई है। मेरा तो खुद का हरियाणा में होटल है ये कार और शराब मेरी नही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *