तालिबानी शासन लाना चाहती है कांग्रेस: योगी आदित्यनाथ




मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बडौत में कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र से साफ जाहिर है कि वह शरिया कानून लागू कर तालिबानी शासन लाना चाहती है। कहा कि इससे डॉ अंबेडकर के बनाए संविधान को खतरा होगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले दादी गरीबी हटाने की बात कहती थी, अब वही बात पोता कह रहा है। लेकिन ये आपकी संपत्ति, बहन बेटियों के गहने हड़प लेंगे। कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन देकर, आयुष्मान योजना लाकर सही मायने में मोदी जी ने गरीबी हटायी है।

मेरठ में भी योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान भारी संख्या में जनता का हुजुम उमड़ गया। इस दौरान जगह जगह योगी के रोड शो में उनके ऊपर पुष्प वर्षा की गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *