नवीन चौहान.
लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में डीएवी देहरादून में छात्र-छ़ात्राओं को भी मतदान के प्रति जागरूक किया गया और उनसे अपील की गई वह अपने माता पिता से कहें कि वो अपनी वोट जरूर डाले।
स्कूल की प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने स्कूल के बच्चों को बताया कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान करना कितना आवश्यक है। प्रधानाचार्या ने मतदान का महत्व बताते हुए बच्चों को भावी जीवन में स्वयं वोट डालने के प्रति जागरूक किया।
प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने स्कूल के बच्चों से कहा कि वह अपने माता पिता और अन्य परिजनों को भी वोट के महत्व के बारे में बताए और उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें।
इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए भी स्कूल के कक्षा 9 और कक्षा 10 के बच्चों ने वोट डालने के अधिकार तथा उसके महत्व पर प्रकाश डाला।
डीएवी देहरादून के बच्चों ने प्रण लिया कि जब वह 18 साल के हो जाएंगे तो अपने मत का इस्तेमाल जरूर करेंगे और तब तक दूसरों को भी मत डालने के लिए जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम की श्रृखंला में सभी कक्षाओं के बच्चों ने पोस्टर बनाकर भी वोट के महत्व को बताने का प्रयास किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।