नवीन चौहान.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। गोरखपुर से दिल्ली की तरफ जा रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
यह हादसा कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हुआ जब यहां डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से एक यात्री बस टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों के शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिये हैं। हादसे की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। बस में करीब 40 यात्रियों के सवार होने की सूचना मिल रही है।